अररिया, नवम्बर 4 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज के युवा कारोबारी व सामाजिक कार्यकर्ता संजय डाबड़ीवाला और रानी देवी डाबड़ीवाला के पुत्र अरिहंत डाबड़ीवाला ने सीए की परीक्षा में सफलता अर्जित कर अपने परिजनों सहित शुभचिंतकों का नाम रोशन किया है। अरिहंत डाबड़ीवाला की इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अरिहंत डाबड़ीवाला की बचपन की पढ़ाई फारबिसगंज के सरस्वती विद्या मंदिर में हुई, मेट्रिक की परीक्षा के उपरांत इंटरमीडिएट की परीक्षा भी उन्होंने फारबिसगंज स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल से पास की। इसके बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से कोलकाता चले गये। जहां स्नातक के साथ साथ सीए में दाखिला लेकर परीक्षा पास की। अरिहंत के पिता संजय डाबड़ीवाला व माता रानी देवी ने बताया कि अरिहंत बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है। जबकि अरिहंत का बड़ा भाई राहु...