मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत कुमार के असामयिक निधन पर रविवार को नयवुवक समिति ट्रस्ट सभागार में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। पूर्व विधायक विजेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज की राजनीति में विश्वजीत कुमार जैसे बिड़ले पैदा होते है। कार्यक्रम की अध्ययक्षता देवी लाल ने की। कहा कि स्वर्ण व्यवसाई होते हुए वे समाज के सभी वर्गों से समान व्यवहार रखते थे। राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष साहू भूपाल भारती ने उनके नाम सड़क का नामकरण करने की मांग की। उपमेयर डॉ. मोनालिसा ने कहा कि उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है। मौके पर कानू हलवाई एकता मंच के प्रदेश संयोजक जितेंद्र कुमार मुन्ना, जेपी सेनानी चंद्रिका प्रसाद साहू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद मुकुल...