रुद्रपुर, जुलाई 9 -- खटीमा। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा उर्फ टैंक भाई ने ब्रह्मदेव मंदिर में एक पानी वाटर कूलर अपनी माताजी स्वर्गीय विमला शर्मा एवं पिता स्वर्गीय कृष्ण कुमार शर्मा के याद में लगवाया है।इस दौरान ब्रह्मदेव मंदिर के अध्यक्ष लक्ष्मण भाटिया,शंकर धौनी,पीयूष भाटिया,सुंदर मेहरा,कमल त्रिपाठी मौजूद रहे।इससे पहले शर्मा ने संतसर बाबा घोड़ा गुरुद्वारा साहिब में डेथ बांडी फ्रिजर प्रदान किया जिससे समाज के सभी लोगों को अंतिम संस्कार से पहले बॉडी रखने में आसानी हो। प्रदीप शर्मा पहले भी कई सामाजिक दायित्व को निभाते चले आए। फुटबाल खेल से प्रेम होने के कारण वह उन गरीब बच्चों को सैकडो फुटबॉल एवं जूते निशुल्क प्रदान कर चुके है जो सुविधाओं से वंचित है और खेलना चाहते है। प्रदीप शर्मा के सामाजिक कार्य की लोग जम कर सराहना कर रहे है।

हिंदी हिन्...