मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के गोला बांध रोड में बीते माह दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा महतो का नाम घसीटने और उन्हें प्रोटेक्शन गैंग से जोड़ने के खिलाफ बुधवार को क्षेत्र के वार्ड पार्षद और पार्षद पतियों के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मिला। सभी ने उनसे मामले की निष्पक्ष जांच और निर्दोष को राहत देने की मांग की है। वार्ड 14 के पार्षद अमित रंजन, वार्ड 13 की पार्षद पिंकी कुमारी के पति राजेश कुमार, वार्ड 19 की पार्षद पूनम देवी के पति बंधु कुमार और वार्ड 18 की पार्षद संजू देवी के पति धीरज कुमार ने अपने लेटर पैड पर एसएसपी से लिखित शिकायत भी की। कहा कि कृष्णा का कोई प्रोटेक्शन गैंग नहीं है। रुपये ऐंठने के लिए उनको फंसाया गया है। मामले में एसएसपी सुशील कुमार ने उचित और निष्पक्...