मुरादाबाद, अगस्त 9 -- गांधी पार्क में सामाजिक कार्यकर्ता ने एकत्र होकर 9 अगस्त 1942 की याद करते हुए महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मीनाक्षी सखी ने बताया कि आज के दिन 1942 में पूरे देश में लोगों ने गांधी जी के आह्वान पर भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया। अंग्रेज़ों को भारत से बाहर निकालने के लिए महात्मा गांधी ने लोगों से कहा था कि करो या मरो। इसलिए पूरा देश आंदोलन में शामिल हुआ और इससे घबराकर अंग्रेजों को फैसला करना पड़ा अब उन्हें भारत को छोड़कर जाना होगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ राकेश रफीक, प्रेम कुमार, डॉक्टर जितेंद्र दक्ष ने अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर विशाल यादव, अंकित चौधरी, रोहित सागर, अंकित सागर आदि ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...