लातेहार, अप्रैल 26 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रचंड गर्मी को देखते हुए इंदिरा गांधी चौक स्थित यात्री शेड में देवनद दामोदर छठ पूजा समिति और रामनवमी पूजा समिति चंदवा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को शीतल प्याऊ की शुरुआत की गई। समिति के लोगों ने कहा कि दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में प्याऊ खुलने से राहगीर अपनी प्यास बुझा सकेंगे। सभी लोग पानी खरीद कर नहीं पी सकते, ऐसे में समिति कि ओर से प्याऊ कि व्यवस्था कराना एक प्रयास है। समिति के इस प्रयास को आस पास के लोगों ने सराहना की है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र प्रसाद यादव, मुकेश कुमार सिंह, मन्नू गुप्ता, संतु गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, पवन कुमार गुप्ता, धनंजय सिंह, सुजीत कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...