सीवान, मई 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बिहार सरकार और जीविका के संयुक्त प्रयास से चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम से गांवों में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद जग गई है। क्योंकि महिलाएं अब केवल व्यक्तिगत समस्याओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे अपने समुदाय के संपूर्ण सामाजिक और बुनियादी ढांचे के विकास की मांग कर रही हैं। उन्हें समाज की समस्या व परेशानियों बेहतर तरीके से प्रशासन के समक्ष रखने का बेहतर मंच मिल गया है। संवाद के माध्यम से कई महिलाएं जो समाज व गांव में सही ढंग से अपनी बातों को नहीं रख रही थी। वह एक प्रखर वक्ता के रूप में निडर होकर गांव व समाज की समस्याओं को बेखुबी से प्रशासन के सामने रख रही है। साथ ही उनके सुझाव व सामुदायिक आकांक्षाओं का संकलन प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। ताकि इसका निपटारा किया जा सके। गौर करने वाली बा...