लोहरदगा, फरवरी 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया, लोहरदगा के नाजिम ए आला अब्दुल जब्बार के सौजन्य से किस्को प्रखण्ड के धुर्वा मोड़ मैदान में पानी की किल्लत से लोगों को निजात दिलाने के लिए सकारात्मक पहल करते हुए सिंटेक्स, समरसेबल मशीन और छ्ह नल की व्यवस्था दी गई है। जिसकी खूब प्रशंसा पूरे नारी नवाडीह क्षेत्र वासियों ने की है। यहां पर लोगों के सहुलियत के लिए पानी की परेशानियों से छुटकारा दिलाने को लेकर अब्दुल जब्बार के द्वारा निजी खर्चे से उपलब्ध कराई गई समरसेबल मशीन और छ्ह नल और सिंटेक्स को तहरीक-ए-अमन सोसायटी के अध्यक्ष एकरामुल अंसारी और महासचिव रौनक इकबाल की देख-रेख में लगवाया गया। इस बाबत अंजुमन इस्लामिया, लोहरदगा के नाजिम ए आला अब्दुल जब्बार ने कहा कि सामाजिक और जनहित के कार्यों में हाथ बंटाना सौभाग्य की बात है। ज्ञात हो कि लंब...