रुद्रपुर, जून 29 -- रुद्रपुर। प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को आपदा कंट्रोल रूम स्थित सभागार में 19वां सांख्यिकी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या कार्यालय की ओर से गोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट गौरव पाण्डेय ने की। गौरव पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष सांख्यिकी दिवस की थीम 'राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 75 वर्ष' निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि यह विभाग सरकार की योजनाओं और आर्थिक गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन में सहायक है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील ने कहा कि वर्तमान समय में सांख्यिकी का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंकड़े न केवल सरकार की नीतियों को दिशा देने का काम करते हैं, बल्कि सामाज...