चतरा, अक्टूबर 24 -- चतरा संवाददाता पर्यटन कला एवं संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वाधान में सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था प्रतिबिंब के बैनर तले 8 अक्टूबर से 24 अक्टुबर तक आयोजित 15 दिवसीय बाल सांस्कृतिक प्रशिक्षण का समापन जिला मुख्यालय स्थित डीएमएफटी सभागार में शुक्रवार को किया गया। समापन कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, जिला योजना सह कल्याण पदाधिकारी शिशिर पंडित और जिला ओलम्पिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त विभिन्न विद्यालयों के कलाकारों ने विश्व शांति पर आयोजित नाटक की प्रस्तुति दी। नाटक में मनुष्य के प्रारंभ और वर्तमान समय को दर्शाया गया था। जिसमें दुनिया हो ...