गौरीगंज, दिसम्बर 21 -- अमेठी। तहसील क्षेत्र के पिंडोरिया गांव में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं की बड़ी सहभागिता रही। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सीएमओ डॉ. उमाकांत पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू समाज को संगठित रहने की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता ही समाज की सबसे बड़ी शक्ति है और इसे बनाए रखने के लिए ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन अनिवार्य है। डॉ. पाण्डेय ने आपसी मतभेद भुलाकर समाजहित में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता काशी तिवारी ने कहा कि संगठित समाज ही अपने अधिकारों और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा कर सकता है। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आशा बाजपेई ने महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि समाज की एकता और संस्कारों क...