औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- अंबा प्रखंड में एकता एवं सहयोग की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से रविवार को समाज के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष सुमन और एनडीए प्रत्याशी ललन राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी लोग विकास और स्थिर सरकार के लिए एनडीए प्रत्याशी का समर्थन करेंगे तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने क्षेत्र के विकास, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक एकजुटता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की प्रगति के लिए एकजुट होकर मतदान करना आवश्यक है। बैठक में डॉ. प्रकाश वर्मा, पूर्व मुखिया महाराज मेहता, बलिंद्र मेहता, संजय मेहता, मुकेश ...