सिमडेगा, दिसम्बर 26 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। वर्ष 2025 सिमडेगा जिले के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक एकता के लिहाज़ से एक यादगार वर्ष बनकर विदा हो रहा है। इस वर्ष जिले में ऐसे कई बड़े सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिन्होंने न केवल विभिन्न समाजों को एक मंच पर लाने का कार्य किया, बल्कि आपसी भाईचारे और सौहार्द की मजबूत मिसाल भी पेश की। इन आयोजनों के माध्यम से सिमडेगा ने दूर-दराज़ के प्रदेशों तक अपनी अलग पहचान बनाई। इस वर्ष सिमडेगा के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल रामरेखा धाम में पहली बार राजकीय रामरेखा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन जिले के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। महोत्सव के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामरेखा धाम पहुंचे और धार्मिक अनुष्ठानों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। महोत्सव में देश के कई नामचीन और दिग्गज कला...