बस्ती, जनवरी 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती नगर ने मकर संक्रांति पर समरसता का संदेश देने के लिए सहभोज का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग में हुआ। सहभोज में स्वयंसेवकों और समाज के विभिन्न वर्गों लोगों ने भाग लिया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश रहे। आरएसएस प्रांत प्रचारक रमेश ने मकर संक्रांति के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल ऋतु परिवर्तन का नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, समानता और पारस्परिक सद्भाव का प्रतीक है। समाज की वास्तविक शक्ति तब प्रकट होती है जब सभी वर्ग, जाति और भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनते हैं। समरस समाज की स्थापना ही एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र की नींव है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगो...