धनबाद, जून 15 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। मिश्रित भवन स्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष के आवास में शनिवार को अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता धनबाद जिला परिषद उपाध्यक्ष सरिता देवी ने की एवं समाजसेवी शंकर रवानी ने संचालन किया। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंड और नगरों से तीन सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इससे पूर्व अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 जून को होने वाले समाज के जिलाध्यक्ष और महामंत्री के चुनाव में आम सहमति से अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव किया जाएगा। साथ ही निर्णय लिया गया कि चंद्रवंशी समाज के संगठन को धारदार और सशक्त बनाया जाएगा। जिला परिषद उपाध्यक्ष सरिता रवानी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने क...