कोडरमा, जून 23 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। महुगाई पंचायत अंतर्गत ग्राम डेबवा में रविवार को विश्वकर्मा समाज का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा, महासचिव हीरामन मिस्त्री, उपाध्यक्ष भुनेश्वर राणा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष राणा व पूर्व मुखिया मंजू देवी मौजूद थे। सम्मेलन में समाज को संगठित करने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने शादी-विवाह में दहेज प्रथा को समाप्त करने का आह्वान किया तथा पंचायत स्तर पर स्वजातीय संगठन के गठन की आवश्यकता पर बल दिया। अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने अब तक विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा की है, लेकिन अब समाज चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में समाज न केवल कार्यकर्ता बल्कि नेतृत्वकर्ता की भूमिका में रहेगा। राणा ने आठ सूत्री...