बोकारो, जून 11 -- गोमिया (बेरमो)। झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मंगलवार को बोकारो जिले के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र गोमिया के झुमरा पहाड़ का दौरा किया और ग्रामीणों से सीधे संवाद कर समस्याओं का समाधान किया। साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा की। कहा कि प्रदेश में कई सुदूरवर्ती एवं पहाड़ी क्षेत्र अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। इंडिया गठबंधन की सरकार का लक्ष्य है कि ऐसे क्षेत्रों में रहने वाले गरीब एवं पिछड़े वर्ग का सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित की जाय। मंत्री ने कहा कि झुमरा पहाड़ का भ्रमण उनकी व्यक्तिगत इच्छा रही है ताकि वहां के ग्रामीणों की जीवनशैली को नजदीक से समझा जा सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इस क्षेत्र में कुछ सकारात्मक कार्य हुए हैं, जिनमें हाई स्कूल की स्थापना भी शामिल है...