लखनऊ, सितम्बर 21 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बंथरा नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत रावत ने कहा कि देश में राजपाट संभालने वाला पासी समाज अपने बिखराव के चलते हासिये पर है। समाज में बुद्धजीवी वर्ग के साथ ही अच्छे नेताओं के मौजूद होने के बाद भी पासी समाज अपना नेता नहीं चुन सका है। उन्होंने कहा कि सामाजिक व आर्थिक तरक्की के लिए पासी समाज को एकजुट होकर काम करना होगा। रविवार को बंथरा में आयोजित पासी समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक में विचार साझा करते हुए समाज के प्रबुद्धजनों ने कहा कि समाज के कई संगठन काम तो कर रहे है, लेकिन दलगत राजनीति के कारण समाज के सभी वर्गों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। बैठक में ग्राम प्रधान दीनानाथ रावत, पूर्व प्रधान विशम्भ दयाल रावत, शंकर रावत, राजकुमार रावत, महाराजा बिजली पासी कल्याण संगठन के अध्यक्ष सुंदर लाल रावत, मुक...