मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों-युवाओं से लेकर आधी आबादी के विकास पर विशेष ध्यान होगा। इस विभाग के द्वारा इन सभी के लिए सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास का काम होगा। शुक्रवार को पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग आवंटित होने पर मंत्री रमा निषाद ने ये बातें कहीं। मंत्री ने कहा कि सोमवार को विभाग का प्रभार लूंगी। इन वर्गों की उन्नति के लिए विभाग के माध्यम से सरकार कई योजनाएं चलाती है, जिनमें छात्रवृत्ति, कौशल विकास प्रशिक्षण, छात्रावास, ऋण और अन्य कल्याणकारी उपाय शामिल हैं। इन योजनाओं का कार्यान्वयन सही तरीके से जिलों में हो, इसपर विशेष फोकस रहेगा। कल्याण विभाग और पदाधिकारियों के माध्यम से इन्हें पारदर्शी और निर्धारित समय के भीतर कराने की पहली कोशिश और प्राथमिकता रहेगी। उन्हों...