नई दिल्ली, जुलाई 6 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने रविवार को कहा कि सहकारिता केवल एक व्यापार मॉडल नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है। यह महात्मा गांधी के आत्मनिर्भर समुदायों के दृष्टिकोण के अनुरूप है। गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति में यूनाइटेड थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटीज फेडरेशन ऑफ दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत आज एक समावेशी और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के निर्माण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सहकारिता क्षेत्र को भी अपनी भूमिका का विस्तार करते हुए नए क्षेत्रों में सक्रियता से भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। गुप्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है। यह वैश्विक पहल सहकारिताओं की भूमिका को उजागर करती है।

हिंदी हिन्दु...