लातेहार, मई 31 -- बेतला, प्रतिनिधि। सोशल ऑडिट यूनिट द्वारा मनरेगा संचालित योजनाओं का गत 27 मई से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किए जा रहे सामाजिक अंकेक्षण से पीएम, अंबेडकर, अबुआ आवास निर्माण के लाभुकों में उनके बकाए मजदूरी मिलने की उम्मीद जगी है। इसबारे में क्षेत्र के विभिन्न लाभुकों ने ऑडिट यूनिट से अपने आवास निर्माण के बकाए मजदूरी का भुगतान अबतक नहीं होने और कुछ सक्रिय बिचौलियों द्वारा फर्जी मजदूरों के जरिए मजदूरी राशि गटक कर लिए जाने की शिकायत की है। वहीं मामले में ऑडिट यूनिट के सच्चिदानंद पासवान और बीरेंद्र उरांव ने पूरी पारदर्शिता के साथ सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किए जाने की बात कही।साथ ही आगामी दो जून को होनेवाले पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के पूर्व एक जून को हरेक गांव में विशेष ग्रामसभा आयोजित किए जाने की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...