पाकुड़, नवम्बर 15 -- लिट्टीपाड़ा। प्रखंड के लिट्टीपाड़ा पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को लिट्टीपाड़ा पंचायत मनरेगा संचालित योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण जूरी दिवेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में क्रियान्वित मनरेगा योजना का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। जहां 24 मामले का निष्पादन किया गया। कार्य से असंतुष्ट जूरी के सदस्यो ने कई योजनाओं में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित कर्मी पर 1500 रुपया जुर्माना लगाया। जूरी ने बताया कि लिट्टीपाड़ा पंचायत के हेतबंधा गांव में 2024 की गाय शेड योजना अभी लंबित है। वहीं दीदीबाड़ी योजना में मजदूरों का भुगतान लंबित है। साथ ही मापी पुस्तिका में कनीय अभियंता का हस्ताक्षर नहीं मिला। जूरी ने हेटबंधा के ग्राम प्रधान सेवास्तीन हेमब्रम, मनरेगा बेटका हांसदा तथा जेसलपीएस के विनीता टुडू व आशा देवी...