जहानाबाद, दिसम्बर 20 -- मेहन्दिया, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सामाजिक अंकेक्षण शिविर आयोजित किए गए। शिविर में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। कलेर प्रखंड क्षेत्र के प्राय: सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित सामाजिक अंकेक्षण में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। इनमें गृह भ्रमण, पूरक पोषाहार वितरण, ओटीपी सत्यापन, बच्चों का टीकाकरण, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की देखभाल, स्कूल पूर्व शिक्षा और स्वच्छता शामिल हैं। राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के तहत पोषक क्षेत्र के लोगों को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेष रूप से गर्भवती धात्री और प्रसूति महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला गया। इस अंकेक्षण शिविर के दौरान सभी...