लातेहार, अगस्त 21 -- लातेहार,संवाददाता। शहर के टाउन हॉल में सामाजिक अंकेक्षण की तैयारी के उद्देश्य से एक दिवसीय अन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डीसी उत्कर्ष गुप्ता, जिप अध्यक्ष पूनम देवी,डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद व जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया,जिसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, सामाजिक अंकेक्षण से जुड़े कर्मी एवं अन्य हितधारक शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने सभी प्रतिभागियों को सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया, उसके महत्व और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण शासन को जवाबदेह और प...