लातेहार, मई 27 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड के 13 पंचायत के पंचायत सचिवालयो में महात्मा गांधी राष्ट्रीय गारंटी अधिनियम के तहत सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 का प्रखंड के सभी पंचायतों में चल रहे,माहत्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम योजनाओं का सामाजिक अध्ययन एवं जनसुनवाई किया गया। जनसुनवाई में कई योजनाओं में गड़बड़ी पाई गई। जिसके बाद मनरेगा अंकेक्षण पदाधिकारी के द्वारा कई जरूरी दिशा निर्देश जारी करते हुए कुछ दोषी संबंधित कर्मियों पर आर्थिक दंड लगाया गया। आर्थिक दंड से हजारों रुपया सरकार को राजस्व प्राप्त हुई। इस मौके पर सभी पंचायत के पंचायत सचिव, जनप्रतिनिधि,रोजगार सेवक सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...