मुजफ्फर नगर, नवम्बर 26 -- श्रीराम कालेज में संविधान दिवस के अवसर पर सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय था सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय और भारतीय संविधान। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुनील मित्तल उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एड. आदित्य सिंह मोजूद रहे। अध्यक्षता डा. रविन्द्र प्रताप सिंह प्राचार्य, चौ. हरचंद सिंह कॉलेज ऑफ लॉ, खुर्जा के द्वारा की गयी। कार्यक्रम में एलएलबी, बीएएलएलबी तथा बीकॉमएलएलबी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सेमीनार में सभी छात्र छात्राओं द्वारा भारतीय संविधान के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये गये। मुख्य अतिथि सुनील मित्तल ने भारतीय संविधान की कुछ मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला और उन्होंने सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय के सिद्वान्तों को छात्रों द्वारा अपने व्यक्तिगत और ...