जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- जमशेदपुर। सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से धातकीडीह, बिष्टुपुर स्थित राजकीय ठक्कर बापा मध्य विद्यालय मे प्रदूषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष पल्लवी दीप ने कहा बच्चों को प्रदूषण के खतरों के बारे में बताते हुए इससे हमारे पर्यावरण को क्या नुकसान पहुंचता है तथा रोजमर्रा के आदत के द्वारा प्रदूषण को कैसे कम किया जा सकता है एवं उन्हें पर्यावरण के अनुसार आदत अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया और बच्चे अभी से ही प्रदूषण कम करने में अपनी भूमिका समझ सके यही हमारा उद्देश्य है।कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच खाने पीने का सामान एवं कलम बांटा गया। इसको सफल बनाने में अध्यक्ष पल्लवी दीप, प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, गोपेश्वर ठाकुर, श्वेता कुमारी इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...