औरैया, दिसम्बर 20 -- बिधूना, संवाददाता। बिधूना क्षेत्र के ग्राम सामपुर के समीप पेट्रोलियम तेल व प्राकृतिक गैस भंडार की तलाश के लिए नामित कंपनी द्वारा कार्य शुरू किए जाने से इलाके में हलचल तेज हो गई है। कार्य शुरू होते ही उत्सुकतावश बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और गतिविधियों को देखने के लिए भीड़ जुट गई। केंद्र सरकार की ओर से मिशन अन्वेषण के तहत देश में संभावित पेट्रोलियम तेल व गैस भंडारों की पहचान की जा रही है। इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा नामित उत्तरदायी संस्था ने बिधूना क्षेत्र में तकनीकी परीक्षण कार्य प्रारंभ किया है। संस्था की ओर से आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर भूकंपीय डेटा एकत्र किया जा रहा है, ताकि भूगर्भ में मौजूद तेल और गैस के संभावित भंडारों की पहचान की जा सके। नामित संस्था के फील्ड इंचार्ज के नेतृत्व में टीम ने ग्राम ...