संभल, सितम्बर 20 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के संभल-आदमपुर रोड पर रविवार को मिलक मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन युवक घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, असमोली थाना क्षेत्र के नरेहटा गांव निवासी शाहरुख पुत्र गुलफाम और असलम पुत्र हुकूमत अपने साथी के साथ बाइक से संभल की ओर जा रहे थे। वहीं रहरा थाना क्षेत्र के मेहटा गांव निवासी रामेश्वर पुत्र निरंजन बाइक पर अपने गांव की ओर लौट रहे थे। मिलक मोड़ के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...