गौरीगंज, नवम्बर 21 -- टक्कर के बाद बाइक में लगी भीषण आग, बाइक जलकर राख बाइक चालक को इलाज के लिए सीएचसी में कराया गया भर्ती अमेठी। संवाददाता शुक्रवार की सुबह सामने से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक गिरकर घायल हो गया। वहीं टक्कर के बाद बाइक में भीषण आग लग गई। जिससे बाइक जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं घटना के बाद कार चालक गाड़ी के साथ फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी के भिच्छुक मिश्र का पुरवा मजरे धोएं निवासी दीपक मिश्र पुत्र उदयराज मिश्र शुक्रवार की सुबह बाइक से मुंशीगंज-मुसाफिरखाना रोड पर पनियार से मुंशीगंज की तरफ आ रहे थे। जैसे ही वह मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सपहा गांव के पास पहु...