रांची, अप्रैल 20 -- रांची पुलिस कांके रोड फेस पटेल नामक प्रतिष्ठान में चार दिन पहले हथियार के बल पर हुई लूटपाट के मामला का खुलासा कर लिया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार की है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए देसी पिस्टल के अलावा कार भी बरामद किया है। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने जो बताया है, वो चौंका देने वाला है।300 ग्राम सोना छोड़ पैसे लूटकर हुआ था फरार फेस पटेल की दुकान में जिस वक्त दोनों अपराधी पहुंचे थे, उनकी दुकान के ड्रावर में पैसे के साथ तीन सौ ग्राम सोना भी रखा हुआ था। लेकिन अपराधियों ने सोना नहीं लिया। पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें पैसों की जरूरत थी। इसलिए वे सोना को छोड़कर पैसे लूटकर ले गए। गिरफ्तार अपराधियों में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चूना भट्...