सुपौल, जून 16 -- सुपौल। जिला प्रशासन की ओर से जाम व अतक्रिमण हटाने को लेकर अगले सात दिनों तक अभियान चलाने की रणनीति तैयार की गई है। जबकि कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सामने चुनाव है। प्रशासन ने दशक बाद अतक्रिमण हटाने को लेकर ऐसी बड़ी कार्रवाई की है। ऐसे में कोई दोराय नहीं कि यह अभियान सात दिन तक चलने न पाए। दबी जुबान से सभी कह रहे थे कि हमारे 'गार्जियन' अभी यहां नहीं हैं, उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी देंगे। फिर देखते हैं अभियान कैसे चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...