नई दिल्ली, जून 25 -- सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग का मोस्ट अवेटेड गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 9 जुलाई, 2025 को होने वाला है और हमेशा की तरह, इसके बारे में लगातार लीक्स आ रहे हैं। इवेंट का मुख्य आकर्षण गैलेक्सी Z फोल्ड 7 होगा और अब पॉपुलर टिप्स्टर इवान ब्लास ने फोन की तस्वीरों को लीक कर दिया है, जिसमें इसे तीन अलग-अलग कलर्स में देखा जा सकता है। अगर आप भी इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देखिए दिखने में कैसा होगा सैमसंग का नया फोल्डेबल फोन...पिछले मॉडल से पतला होगा फोन ब्लास ने अपने सबस्टैक न्यूजलैटर के जरिए रेंडर्स का एक नया बैच शेयर किया है, जिसमें जेड फोल्ड 7 को उसके सभी फोल्डेबल ग्लोरी में दिखाया गया है। तस्वीरें डिवाइस को लगभग हर एंगल से दिखाती हैं और कंफर्म करती हैं कि सैमसंग का न...