नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- OnePlus 15 Sand Storm: वनप्लस ने चीन में अक्टूबर में लॉन्च होने से पहले वनप्लस 15 के लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। ब्रांड ने डिवाइस के फ्रंट और रियर डिजाइन की झलक दिखाने के लिए इसकी आधिकारिक तस्वीरें भी जारी की हैं। इसके अलावा, टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने भी फोन की लाइव तस्वीरें शेयर की हैं।सामने आया OnePlus 15 का डिजाइन जैसा कि देखा जा सकता है, वनप्लस 15 अपने पिछले मॉडल की तुलना में बिल्कुल नए कैमरा डिजाइन के साथ आता है। यह इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए वनप्लस 13T/13s जैसा ही दिखता है। फोन की फ्रंट इमेज से पता चलता है कि इसकी स्क्रीन बेहद पतले बेजेल्स से घिरी हुई है। इसके राइट किनारे पर प्लस बटन है, जबकि लेफ्ट किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं।वनप्लस 15 के कलर और वेरिएंट कंपनी ने फोन के सैंड स्टॉर्म...