नई दिल्ली, जुलाई 20 -- फोर्ड ने अपनी आइकॉनिक SUV ब्रोंको के इलेक्ट्रिक वर्जन का खुलासा कर दिया है। इस नए मॉडल को फोर्ड ब्रोंको न्यू एनर्जी (Ford Bronco New Energy) नाम दिया गया है, जो जल्द ही ग्लोबली डेब्यू करेगा। हालांकि, इसे पहले केवल चीन में ही लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसकी खासियतें इसे ग्लोबल EV बाजार में चर्चा का विषय बना चुकी हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- क्रेटा, विटारा को टक्कर देने आ रही मारुति की ये धांसू SUV, लॉन्च डेट कंफर्मदो पावरट्रेन ऑप्शन - EV और EREV फोर्ड ब्रोंको न्यू एनर्जी (Ford Bronco New Energy) में दो पावरट्रेन दिए जाएंगे। ऑल इलेक्ट्रिक (All-Electric-EV) वर्जन और एक्सटेंडेड रेंज इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Extended Range Electric Vehicle -EREV) वर्जन होगा। यानी एक ऐसा इलेक्ट्रिक वाहन, जो जरूरत ...