नई दिल्ली, जून 20 -- अपने ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले फोन के लिए पॉपुलर नथिंग ब्रांड, 1 जुलाई को अपने पहले ओवर-ईयर हेडफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अभी तक अपने नाम को छोड़कर आने वाले नथिंग हेडफोन 1 के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, हेडफोन की लाइव तस्वीरें अब ऑनलाइन सामने आ गई हैं। सामने आई तस्वीरों में अपकमिंग हेडफोन ट्रांसपेरेंट और यूनिक डिजाइन के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसका डिजाइन कैसेट टेप की याद दिलाता है। हेडफोन कम से कम दो कलर्स में उपलब्ध होंगे। कंपनी इस दिन (1 जुलाई) को Nothing Phone 3 भी पेश करेगी।सामने आया Nothing Headphone 1 का डिजाइन नथिंग हेडफोन 1 की लीक हुई लाइव तस्वीरें इंस्टाग्राम पर नथिंग फैन ब्लॉग द्वारा शेयर की गई हैं। हेडफोन ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिसमें ईयरकप में एक रैक्टेंगु...