नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- रेनो (Renault) अपनी SUV रेंज को और मजबूत करने जा रही है। रेनो बोरियल (Renault Boreal) को भारत में नई डस्टर 7-सीटर के रूप में उतारा जाएगा। ये अब एक नए टेक्नो (Techno) मिड वैरिएंट के साथ चर्चा में है। यह वैरिएंट प्रीमियम फीचर्स और किफायती कीमत का ऐसा बैलेंस देता है, जो सीधे तौर पर जीप कंपास (Jeep Compass), टोयोटा कोरोला क्रॉस (Toyota Corolla Cross) और आने वाले समय में हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) व टाटा सफारी (Tata Safari) जैसी SUVs को टक्कर देगा। ब्राजील में रेनो बोरियल (Renault Boreal) को इवोल्यूशन (Evolution), टेक्नो (Techno) और आयनिक (Iconic) तीन वैरिएंट्स में बेचा जा रहा है, जिसमें कंपनी को सबसे ज्यादा बिक्री टेक्नो (Techno) वैरिएंट से मिलने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें- मारुति ने इस SUV पर Rs.1.30 लाख टैक्स म...