वाराणसी, जनवरी 30 -- रामनगर (वाराणसी)। सामने घाट पुल पर शास्त्री चौक के पास लगे हाइट गेज में गुरुवार को नगर निगम का सचल पशु बंदी वाहन फंस गया। इससे पुल के दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। इस जाम में दर्जनों एंबुलेंस फंसी रही। पीडब्ल्यूडी की लापरवाही का ही परिणाम है जो पुल के दोनों छोर पर हाइट गेज सही माप करके नहीं लगाया गया। सामने घाट के पास ऊंचा हाइट गेज लगा है, जिससे मिनी ट्रक, बड़े एंबुलेंस वाहन पास हो जाते हैं और रामनगर शास्त्री चौक पर कम हाइट होने से यही वाहन फंस जाते हैं। गुरुवार को पशु बंदी वाहन रामनगर आते समय हाइट गेज में फंस गया। इसके बाद कुछ ही पलों में इलाका भीषण जाम की चपेट में आ गया। पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। दफ्तर जाने वाले कर्मचारी, स्कूल वाहन, दोपहिया और पैदल राहगीर सभी जहां-तहां फंस रहे। बाद में सभी वाहनों ...