कौशाम्बी, जनवरी 10 -- जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबिक 29 प्रकरण लंबित रह गए। हालांकि, इनके शीघ्र निपटारे का निर्देश अफसरों ने मातहतों को दिया है। क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह ने थाना सरायअकिल तो कौशाम्बी डीएसपी जनार्दन प्रसाद पांडेय ने पश्चिमशरीरा थाने पर जनसुनवाई की। जिले भर के थानों में राजस्व से जुड़े 28 और पुलिस विभाग के सात मामले आए। दोनों विभागों के तीन-तीन प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। एसपी राजेश कुमार ने मातहतों को आदेश दिया है कि राजस्व से जुड़े प्रकरणों का निपटारा राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर किया जाए। उन्होंने इस काम में मनमानी करने पर थानेदारों को कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है। एसपी ने ब...