हापुड़, अगस्त 5 -- प्रेमवती देवी मारवाड़ कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को मूर्ति अनावरण और सभागार लोकार्पण का कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि कुमार विश्वास रहे। शिक्षाविद डॉक्टर चंद्रपाल शर्मा, प्रोफेसर वागीश दिनकर, राजपाल शर्मा, डॉक्टर वर्तिका खंडेलवाल को शिक्षाविद सम्मान से सम्मानित किया गया। कुमार विश्वास ने कहा कि युवा पीढ़ी को समाज के कार्य करने के लिए आगे आना चाहिए। युवा पीढ़ी को समाज को आगे ले जाने और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका चेयरमैन विभू बंसल एक सामाजिक धर्मशाला का निर्माण कराए। जिससे पिलखुवा की ख्याति दूर दूर तक पहुंचे। इस अवसर पर कथा व्यास पंडित राजेंद्र प्रसाद, महंत नारायण गिरी महाराज, सांसद अतुल गर्ग, दिनेश गोयल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग...