भभुआ, नवम्बर 2 -- सामान्य प्रेक्षक ने मतदान सामग्री केंद्र का निरीक्षण कर कर्मियों को दिया निर्देश कहा, सामग्री केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था एवं निगरानी प्रणाली की उचित व्यवस्था हो (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सामान्य प्रेक्षक विश्वनाथ ने रविवार को भभुआ स्थत जिला परियोजना संसाधन केंद्र में स्थापित मतदान सामग्री प्रबंधन कोषांग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने मतदान सामग्री का बेहतर रख-रखाव, पैकिंग एवं वितरण से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सामग्री की सूची का मिलान सही ढंग से करने के बाद पैकेट तैयार कराएं, ताकि सभी सामग्री मतदान केंद्रों पर पहुंच सके। उन्होंने चुनाव सामग्री का पैकेट समय पर तैयार करने का निर्देश दिया। प्रेक्षक ने यह भी सुनिश्चित कर...