देवघर, नवम्बर 8 -- सारठ। प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा योजनाओं में सामग्री भुगतान में विलंब को लेकर बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने बीपीओ डेविड गुड़िया से शो-कॉज किया है। बताया गया कि दो माह पूर्व प्रखंड के सभी पंचायतों में संचालित मनरेगा योजनाओं का लंबित सामग्री भुगतान की राशि प्राप्त हो चुकी है। लेकिन विभागीय कर्मियों द्वारा योजनाओं के मद में एक रुपए का भी भुगतान नहीं हो सका है। इसको लेकर बीडीओ ने शुक्रवार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर स्प्ष्ट जवाब मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...