लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों की शादी धूमधाम से कराने की तैयारियां चल रही हैं। इस वित्तीय वर्ष में जिले में 896 बेटियों की शादी कराने का लक्ष्य दिया गया है। बेटियों की शादी में नेग की सामग्री देने और आयोजन स्थल पर व्यवस्थाएं करने के लिए फर्मों से आवेदन मांगे गए थे। सामग्री आपूर्ति के लिए 12 फर्म ने टेंडर डाला है वहीं आयोजन के लिए सात फर्मों ने टेंडर डाला है। तकनीकी विड खुल गई है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सरकार एक लाख रुपए प्रति जोड़ा पर खर्च कर रही है। इसमें 60 हजार रुपए बेटी के खाते में भेजे जाएंगे वहीं 25 हजार से नेग की सामग्री व 15 हजार रुपए आयोजन पर खर्च किए जाएंगे। आयोजन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। समाजकल्याण विभाग ने सामग्री आपूर्ति व आयोजन के लिए फर्मों से जेम...