नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने 'द फैमिली मैन' के डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी कर ली है। ये सामंथा की दूसरी शादी है। इससे पहले सामंथा ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी। हालांकि, चार साल बाद उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद साल 2024 में नागा चैतन्य ने सोभिता धुलिपला और साल 2025 में सामंथा ने राज निदिमोरु से विवाह कर लिया। आइए आपको बताते हैं कि नागा चैतन्य और राज निदिमोरु की नेटवर्थ कितनी है।कौन हैं राज निदिमोरु? 50 साल के राज निदिमोरु एक फिल्ममेकर हैं। उनकी और डीके (कृष्णा दसराकोठापल्ली) की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है। उन्हें राज एंड डीके कहा जाता है। राज एंड डीके ने साथ में 'शोर इन द सिटी', 'गो गोवा गोन', 'हैप्पी एंडिंग', 'ए जेंटलमैन' जैसी फिल्में लिखने के साथ-साथ इनका ...