नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु के साथ शादी की खबरों पर ऑफिशियल मुहर लगा दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 5 सुंदर तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें वह रेड साड़ी पहने हैं और राज उन्हें अंगूठी पहना रहे हैं। सामंथा ने तस्वीरों को कोई लंबा-चौड़ा कैप्शन नहीं दिया बस 1 दिसंबर 2025 तारीख वाइट हार्ट इमोजी के साथ लिख दिया है। ईशा योग केंद्र में की शादीबता दें कि रविवार से खबरें आ रही थीं कि सामंथा और राज सोमावर सुबह ईशा योग सेंटर में शादी करने वाले हैं। उनके करीबी सोर्स ने इस बात की पुष्टि की थी। अब सामंथा ने भी इस खास मौके के फोटोज शेयर कर दिए हैं। View this post on Instagram A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl) रिपोर्ट्स हैं कि सामंथा की शादी में सिर्फ 30 लोग मौजूद थे। राज और सामंथा ने सिंपल सेरिमनीज में भगव...