नई दिल्ली, जून 17 -- सामंथा रुथ प्रभु का एक वीडियो वायरल है। इसमें वह पैप्स पर गुस्सा निकालती दिख रही है। सामंथा जिम आउटफिट्स में हैं। वह फोन पर किसी से बात कर रही हैं। फोटो खींचने वालों को रही हैं पर लोग उनके आगे-पीछे घूम रहे हैं। तभी पपराजी उन्हें विश करते हैं समांथा बहुत गुस्से में जवाब देकर गाड़ी में बैठ जाती हैं। अब इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।गुस्से में सामंथा तेलुगु एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अब हिंदी दर्शकों के बीच भी अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं। हाल ही में मुंबई में जब वह जिम करके लौटीं तो पैप्स पर उन्होंने गुस्सा निकाल दिया। फ्री प्रेस जर्नल ने सामंथा का वीडियो ट्वीट किया है। इसमें वह जिम बाहर थोड़ी परेशान दिख रही हैं। वह अपनी कार खोज रही होती हैं। लोग सामंथा की फोटो खींचते हैं तो वह मना करती हैं। वह शायद अपने...