नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने डायरेक्टर राज निदिमोरू से शादी की है। ये सिर्फ सामंथा की ही नहीं, राज की भी दूसरी शादी है। जी हां, सामंथा से पहले राज की श्यामली डे से शादी हुई थी। दोनों साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। साल 2022 में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें ये दावा किया था कि दोनों अलग हो गए हैं, लेकिन साल 2023 में श्यामली ने वैलेंटाइन डे पर पोस्ट शेयर कर इस दावे को खारिज कर दिया था। वहीं अब जब सामंथा और राज की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं तब श्यामली की दोस्त ने दावा किया है कि श्यामली और राज का तलाक अभी तक नहीं हुआ है।दोस्त का दावा श्यामली की दोस्त ने भावना तपाड़िया ने श्यामली द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर को री-शेयर किया है और लिखा है, "जो लोग मुझसे पूछ रहे हैं... पिछली बार जब मैंने चेक किया था तो श्यामली और राज...