नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक सामंथा रुथ प्रभु अपनी हर स्टाइल चॉइस से फैशन प्रेमियों को प्रेरित करती हैं। हाल ही में उनका रॉयल ब्लू साड़ी लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। शुद्ध रेशमी कपड़े में बनी यह साड़ी सुनहरे बॉर्डर के साथ बेहद क्लासी दिख रही है। सामंथा ने इस साड़ी को मिनिमल मेकअप और रॉयल ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है जिससे उनका लुक पारंपरिक होते हुए भी आधुनिक नजर आता है। यह स्टाइल वेडिंग रिसेप्शन, फेस्टिव इवेंट्स और नाइट पार्टी के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है।सामंथा के साड़ी स्टाइलिंग टिप्सरॉयल ब्लू का जादू: गहरा नीला रंग हर स्किन टोन पर खूबसूरत दिखता है। रेशम या ऑर्गेंजा जैसी फैब्रिक साड़ी इस रंग में और भी ज्यादा ग्लो देती है।गोल्डन बॉर्डर का रॉयल टच: साड़ी का स्लीक गोल्डन बॉर्डर लुक को रॉयल ट...