नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने डायरेक्टर राज निदिमोरू संग शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने खास दिन के लिए कटन सिल्क साटन बनारसी साड़ी पहनी और उस पर गोल्ड जूलरी व गजरा ने चार चांद लगाए। राज ने सामंथा को हीरे की अंगूठी पहनाई और उसी पर सभी की निगाहें टिक गईं। जी हां, सामंथा के लाल जोड़े से ज्यादा उनकी अंगूठी खास है और उसका कनेक्शन राजा-महाराजाओं से है। उन्होंने जो हीरे की रिंग कैरी की है, वो कोई साधारण हीरा नहीं है बल्कि उसकी अलग खासियत है और कीमत भी काफी ज्यादा है। चलिए इसके बारे में डिटेल्स बताते हैं।क्या है खासियत HT City ने अभिलाषा प्रेट जूलरी की डिजाइनर अभिलाषा भंडारी से बात की। इस पर उन्होंने बताया कि सामंथा ने जो अंगूठी पहनी है, उसे पोर्ट्रेट कट डायमंड कहा जाता है, जो दुनिया के सबसे पुराने और क्लासिक हीरे में से एक है।...