कोडरमा, नवम्बर 18 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। सामंतो काली मंदिर महिला समिति के द्वारा पूरे उल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाने की तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। मंदिर परिसर में कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया। समिति की अध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने बताया कि यह आयोजन तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। पहले दिन 19 नवंबर से प्रारंभ होकर 21 नवंबर तक चलेगा। पहले दिन यानी बुधवार को मां काली की भव्य शोभायात्रा झांकी के साथ निकाली जाएगी, जिसमें श्रद्धालु महिला-पुरुष पूरे उत्साह के साथ भाग लेंगे। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मार्गो का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न होगा। दूसरे दिन 20 नवंबर को ज्योत प्रज्वलन के साथ 36घंटे का भजनो का कार्यक्रम आरंभ होगा, जिसमें बाहर से आमंत्रित प्रसिद्ध कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय भ...